प्रधानमंत्रीजी के अहावन में देवास शहर को हरा भरा रखने के लिए बालाजीधाम कालोनी में बृहद स्तर पर आम,नीम,बिल्प पत्र, जामफल,आबला,सीताफल, मोरसाली,अशोक,बादाम का पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल पेंशनर ऐशोसीयेसन केअध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संस्था संचालक के गंगा सिंह सोलंकी,के नेतृत्व में किया गया,इस अवसर हेमन्त सनाड्य,जयंत कुलकर्णी,रामानुज मिश्रा, भवानी शंकर गुप्ता, मयंक जैन,मनीष पटेल@टीडीवीएफ, आकाश सिंह, चिराग मालवीय, रोहन पाटीदार,चिंटू प्रजापति, बलराम यादव, विकास जैन, रघुवेंद्र चौधरी, चंद्र प्रकाश शर्मा कमलेश वैष्णनव,मोहिंदर शर्मा, सचिन पटेल, पंकज सिंह, वरुण सिंह,तुलसीदास,हरिओम बैरागी, संतोष चौधरी, गिरिराज मंडलोई, जयंतजी खुशाल कुलकर्णी ने पौधा रोपण में विशेष सहयोग प्रदान किया |