देवास के साईं सिटी कॉलोनी में बीती रात चोरों ने तीन जगह चोरी की घटना को दिया अंजाम
चोरों ने घरों सहित कॉलोनी के मंदिर में भी रखे नगदी रुपए सहित सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर हुए रफू चक्कर
देवास के सांई सिटी में बीती रात चोर गैंग ने धाबा बोल दिया और तीन जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया , चोरों ने उन घरों को निशाना बनाया जिसमें मकान मालिक अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे । दो सूने मकान में चोरी करने के बाद चोरों ने साईं सिटी कॉलोनी में शिव मंदिर में भी चोरी की । चोरों ने नगदी रुपए सहित सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है , मंदिर की दान पेटी में रखें नगद रुपए भी लेकर रफू चक्कर हो गए । इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली व रात्रि गस्त पर भी सवाल उठाए रेहवासियों ने कहा कि अभी तक 5 से ज्यादा चोरियां हो चुकी है लेकिन आज तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई वही नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की तहकीकात कर रही है