देवास से बड़ी खबर आपको बता दे की लगातार नगर पालिका निगम देवास आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश के बाद निगम प्रशासन व यातायात पुलिस द्वारा शहर के ab रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है आपको बता दे की रोजाना अब रोड से सिर्फ ठेले वालों को प्रताड़ित करके यातायात विभाग व निगम की टीम हटवाती है वहीं आपको बता दे की देवास शहर के यातायात थाने के पास बने टीवीएस के शोरूम के संचालक द्वारा हजारों की तादाद में गाड़ियां सर्विस रोड पर रख दी जाती है जिसके बाद पाकीज़ के सामने भी अवैध पार्किंग होती है वहीं मुकेश स्वीट्स के बाहर तो जैसे कि मुकेश वाले का ही कब्जा हो या उसका निजी पार्किंग इस तरीके से उसने गाड़ियां पार्किंग करवा रखी है वहीं रामनगर चौराहे पर भी एचडीएफसी बैंक के नीचे पूरे सर्विस रोड पर गाड़ियां ही गाड़ियां हैं आप पूछता है देवास क्या यातायात विभाग व निगम की टीम को यह अवैध अतिक्रमण अवैध पार्किंग नजर नहीं आता क्या आपको बता दें सरकार ने ठेले वालों के लिए 10-10 हजार रुपए का लोन 10000 से डेढ़ लाख रुपए तक का लोन रोजगार करने के लिए दे रही है आप अगर इन ठेले वालों को हटा ही दिया जाएगा तो सरकार की यह योजनाएं किस काम की
अब देखना होगा कि प्रशासन जागता है कि नहीं इन अवैध पार्किंग को पर लगाम लगा पता है या देवास के गरीब मजदूर दुकानदारों ठेले वालों को परेशान करेंगे और इन अवैध पार्किंग वालों को बढ़ावा देते रहेंगे आपको बता दे सूत्रों ने बताया है कि एक मोटी राशि निगम में यातायात विभाग को जाती है इसी कारण इन अवैध पार्किंगों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई