Type Here to Get Search Results !

आखिर प्रशासन ने लिया खबर का संज्ञान तोड़ी गयीं तरण पुष्कर की जानलेवा दीवार

 तरण पुष्कर की झुकी हुई दीवार को प्रशासन ने तोड़ा


देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम स्थित शहर के एक मात्र शासकीय वीर सावरकर तरण पुष्कर में संभावित खतरे पुल की झूलती दीवार कि शिकायतें चल रही थी। जिला प्रशासन ने शिकायतों पर संज्ञान लेकर किसी भी बड़ी घटना घटित होने से पहले ही लोक निर्माण विभाग और खेल विभाग से तुरंत जांच करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ने तरण पुष्कर की झूलती दीवार का निरीक्षण कर प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को दिया। वरिष्ठ अधिकारी से आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को खेल विभाग के अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने उपस्थित रहकर जेसीबी से इस दीवार को गिरा दिया। 

यहां हम यह भी बता देना चाहते हैं कि गर्मी के मौसम में बच्चों की स्कूल की छुट्टियां चल रही है। जिसके चलते तरण पुष्कर पर बड़ी संख्या में बड़े और बच्चे यहां तेराकी करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुल की कमजोर झूलती दीवार किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। इसलिए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे तोड़ दिया गया। 


जेसीबी के टल्ले से ही भर-भराकर गिरी दीवार 

शुक्रवार को दोपहर में जैसे ही खेल विभाग और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उक्त दीवार को हटाने के लिए गए तो करवाई चालू होते ही जेसीबी के एक टल्ले से ही दीवार भर भराकर गिर गई। जिसे देख अधिकारी आपस में चर्चा करने लगे कि "यह तो अच्छा हुआ की समय रहते इसे तोड़ दिया वरना किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट जाती।"