वन विभाग की टीम ने किया तेंदुए का रेसक्यू
वन विभाग की टीम को ग्राम पान्दाजगिर में कुवे में तेंदुए गिरने की खबर कैलाश पाटीदार द्वारा दी गई वनमंडल अधिकारी अमित सिंह चौहान उप वनमंडल अधिकारी संतोष शुक्ला के निर्देशन में सूचना प्राप्त होने पर रेजर राजेंद्र कुमार सोलंकी जी डिप्टी रेंजर बसन्त राव नवले बीट प्रभारी चुरलाय हेमराज गोखले शिवप्रताप सिंह राजेंद्र ठाकुर अंकित मालवीय रविन्द्र सोनी एव 100 डायल भौरासा टीम सहित मौके पर पहुंचे रेसक्यू प्रभारी एक्सपर्ट राजेश चौहान अंकित मण्डलोई दिनेश चौधरी मनीष परमार एवं वन समिति अध्यक्ष दिलीपसिंह बेस समिति सदस्यों के साथ मौके पर रहकर रेसक्यू कार्य मे सहयोग किया गया तेंदुए का सुरक्षित रेसक्यू किया गया रेसक्यू उपरांत तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।पूरी टीम का नेतृत्व रेंजर सोलंकी जी द्वारा किया गया एवं टीम को मार्गदर्शन दिया।रेसक्यू में स्थानीय वन समिति ग्रामीण लोगो का सहयोग सराहनीय रहा वन विभाग की टीम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।सहयोगी टीम में अंतर सिंह बैस बाबूलाल पाटीदार जितेंद्र पाटीदार गोपाल रायपुरिया पीरूलाल रायपुरिया एवं साथियों का सहयोग रहा।