Type Here to Get Search Results !

देवास शहर मे बन रहे है नकली जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य दस्तावेज

देवास शहर मे कल एक गुप्त सुचना पर देवास के पत्रकारों ने एक बड़ा मामला पकड़ा 

सुचना मिलने पर पत्रकारों का एक दल जिसमें 7 से 8 पत्रकार शामिल थे उन्होंने पहले तो फरियादी की पूरी बात सुनी और इस मामले की गंभीरता को समझा उसके पश्चात फरियादी के साथ दो अन्य लोगों को दूसरा प्रमाण पत्र बनाने के लिए भेजा गया था अपने पास दोबारा उसे व्यक्ति को आया देख प्रमाण पत्र बनाने वाला आशीष बैस पहले तो बहुत खुश हुआ की चलो यह दो लोग और आ गए हैं

 वह प्रमाण पत्र बनवा कर देने को तैयार हो गया और उसने बताया कि इस जन्म प्रमाण पत्र बताओ बनाने के लिए ₹1000 लगेंगे और मैं आपका प्रमाण पत्र बनवा देता हूं लेकिन वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने उसको थोड़ा सा सचेत कर दिया जिससे उसने अपने मोबाइल व कंप्यूटर में दर्ज फर्जी डाटा को डिलीट कर दिया

 क्योंकि सभी पत्रकार साथी लगे हुए थे और जिला प्रशासन को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन जिला प्रशासन की मीटिंग के चलते पटवारी व आऱ आय देरी से पहुंचे तब तक श्री महाकाल ऑनलाइन सर्विसेज के आशीष बेस ने संबंधित अन्य लोगों को भी इनफॉरमेशन गोपनीय रूप से दे दी तहसीलदार शर्मा मैडम के आने के पश्चात जपती व पंचनामे की कार्रवाई की गई व श्री महाकाल ऑनलाइन सर्विसेज को सील कर दिया गया,










 उसके पश्चात तहसीलदार मैडम की टीम आशीष बेस को अपनी गाड़ी में बैठकर जहां से उसने यह जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था वहां ले जाकर तहसीलदार मैडम ने अपने ड्राइवर को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पूछने भेजो ताकि यह तस्वीर की जा सके कि इस व्यक्ति के द्वारा ही जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है जब तहसीलदार मैडम के ड्राइवर ने जिला पंचायत भवन के सामने मौजूद गुमटी मे जो कि अवैध रूप से बिना किसी पंजीयन नहीं गुमास्ता या किसी वेद लाइसेंस के जो ऑनलाइन कार्य किया जा रहा था वहां पर मौजूद शख्स ने तहसीलदार मैडम के ड्राइवर को बोला कि जी हां मैं आपकी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवा दूंगा लेकिन पैसे ₹1000 लगेंगे ड्राइवर के द्वारा पूछा गया की कितनी देर में कब बना करके दे दोगे उसे व्यक्ति ने कहा कि कुछ ही देर में मैं आपको आपकी बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र बना कर दे दूंगा,

 यह सिग्नल मिलते ही तहसीलदार मैडम अपने दल के साथ पहुंच गई और उसे गुमटी में रखे लैपटॉप सीपीयू को जप्त कर गुमटी को सील किया गया इस कार्यवाही के दौरान गोमती चला रहे व्यक्ति ने वहां पर मौजूद सभी पत्रकारों व अन्य लोगों को धमकाने की कोशिश की या नहीं पता चल पाया कि वह घूमती किसकी है लेकिन कोई एक व्यक्ति वहां पर पहुंचा था जो अपने आप को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए इस कार्यवाही को रोकने की कोशिश कर रहा था साथ ही वह पूरी तरह से शराब के नशे में था,

वहाँ पर मौजूद पब्लिक ने देखा व सुना की कुछ पुलिस वालों के नाम ले रहा था पंचायत भवन के सामने की गुमटी वाला,

ओर गुमटी मालिक तहसीलदार को ही धमका रहा था वह पुरे समय कोलड्रिंक के सरूर मे था वह समझ ही नही रहा था की मामला कितना बड़ा है,

साथ ही वह मौजूद भाजपा व पूर्व भाजपा पदाधिकारी का सरे आम नाम ले रहा था जिसका वीडियो भी हभाजपा ने ऐसे गंभीर आचरण वाले कार्यकर्ता से दुरी रखनी चाहिए बताया जा रहा है कि गुमटी मालिक कि 50/प्रतिशत कि हिस्सेदारी है,

देवास जिले मे बिना किसी वैध दस्तावेज के फर्जी ऑनलाइन सेंटर चलाये जा रहे है ओर बताया जा रहा है कि कुछ शासकीय कार्यालयों मे मौजूद कुछ लोगो ने ऐसे मामले के लिए पूरा सिण्डिकेट बना रखा है देवास जिले मे जितनी भी शासकीय योजनाएँ चल रही है यदि उनकी जाँच कि जावे तो 80 से 90 प्रतिशत अपात्र लोग लाभ ले रहे है कुछ वर्ष पहले मेरी खबर पर नगर निगम से अपात्र लोगो कि छटनी हुईं ठीक BPL कार्ड को लेकर ओर मेने यह विषय देवास शहर को लेकर प्रमुख व्यक्ति के समक्ष भी रखा था।