Type Here to Get Search Results !

देवास व इंदौर की जनता त्रस्त अधिकारी व नेता मस्त कोई नही देखने वाला व सुनने वाला

 लोकेशन देवास 

ब्यूरो राजेश पाठक 

देवास व इंदौर की जनता त्रस्त अधिकारी व नेता मस्त  कोई नही देखने वाला व सुनने वाला 










देवास से इंदौर जाने वाले मार्ग पर अर्जुन बड़ोद के वहां पर पिछले कई दिनों से जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है जिसको देखते हुए अब ब्रिज निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा सर्विस रोड पर गिट्टी मोरम डलवाने का कार्य शुरू हो गया है आपको बता दे पिछले कई दिनों से सर्विस रोड के गड्ढे को लेकर होरही परेशानियों से सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा था जिसके बाद ठेकेदार ने अब सर्विस रोड के दोनों और गिट्टी मुरहम डलवाने का कार्य शुरू करवा दिया है वहीं इस पूरे मामले को लेकर शिप्रा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे शिप्रा थाने व इंदौर जिले के कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है जाम की स्थिति ना बने इसके लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं आपको बता दे की  किस तरह से रोड की हालत थी जिसके कारण लोगों को घंटे जाम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा वही पिछले कई दिनों से बच्चे भी स्कूल समय पर नहीं पहुंच पा रहे 8:00 बजे के टाइम होने के बाद भी बस 8:00 बजे से जाम में फंसे रहे जो कि करीब 11:00 बजे जाम से निकली बस संचालक में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे दो से ढाई घंटे लेट पहुंच रहे हैं अब इनकी पढ़ाई कैसे होगी वही आपको बता दे कल जाम मे फंस कर तीन लोगो की मौत हो गयीं थी एक व्यक्ति मांगल्या का था जिसको अस्पताल ले जा रहेथे, एक व्यक्ति एम्बुलेंस से इंदौर ले जाया जा रहा था व एक व्यक्ति जो देवास मे अपनी बहन की तेरहवीं पर आप रहा था जाम मे फंसने के कारण अटैक आने पर समय पर देवास अस्पताल नही पहुंचाया गया जा सका था  रोजाना देवास से इंदौर जाकर नौकरी करने वाले व्यक्ति ऑफिस स्कूल कॉलेज जाने वाले व्यक्ति रोजाना समस्याओं का सामना कर रहे है