भारतीय सेना के अदम्य शौर्य से ऑपरेशन सिंदूर के शानदार सफलता से ख़ुशी का इजहार करतें हुए सन फार्मासुटिकल्स इंडस्ट्री के कर्मचारी शानदार सामूहिक जश्न
पार्टी का आयोजन किया, ख़ुशी के इस पल को यादगार रखने के लिए एक पेड़ भारतीय सेना के नाम माताजी का बाग मदिर नागदा में चौबीसो घंटे ऑक्सीजन देने बाले '" मोरसली" के पौधे का पौधारोपण किया गया,इस अवसर में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल व सनफार्मा के वरिष्ठ अधिकारी सतीशजी कुमार,हितेश मंजवानी, जयदीप चौहान, भवानी शंकर गुप्ता,मयंक जैन, भारत सिंह, जितेंद्र ,साईंद खान सी पी शर्मा, दिलीप नागर महिला शक्ति सुनीता चौहान, मीनाक्षी, मीना, माधुरी, अंजना के साथ कई लोग उपस्थित थे| पर्यावरण संरक्षण के लिए सन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड का प्रयास सराहनीय है |