आनंद उर्फ छोटू कहार हत्याकांड अपडेट
मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय गुर्जर एक्टिव मोड़ पर
मुख्य आरोपी रूपेश कहार पर रासुका ( NSA ) की कार्रवाई
जिलाबदर के चलते थाने में हाजरी की अवधि में आरोपी द्वारा दिया गया हत्याकांड को अंजाम... तो पुलिस ने अलग से दर्ज किया 14 राज सुरक्षा अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज
आरोपी पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने किया 10 हजार का इनाम घोषित
अपराध और अपराधियों को पनपने नही दिया जाएगा
हत्याकांड के आरोपियों को फरार होने में सहयोग करने और फरार अवधि में शरण देने वाले भी बक्शे नहीं जाएंगे..उन पर भी होगी कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए दर्जन भर से ज्यादा लोगों को उठाया
आरोपी की चल और अचल संपत्ति की भी पुलिस जुटा रही जानकारी
आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई
यदि ये आरोपी गिरफ्तार नहीं होने की सूरत मे इनकी सम्पत्तियों को कुर्क किया जायेगा
देवास शहर में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी रूपेश कहार के खिलाफ सूदखोरी मामले के पीड़ित पहुंचे SP ऑफिस
सूद खोरी, ब्याज खोरी पेनल्टी वसूली जैसे कई मामले और हो सकते है दर्ज आज कोतवाली पुलिस ओर नगर निगम की टीम पहुंची गायत्री विहार कालोनी जहाँ पर रुपेश कहार ओर उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज मकानों की नपती की गईं
साथ ही थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया की इनसे पीड़ित कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ कोई भी मामला हो शिकायत दर्ज करवा सकता है उसको डरने की आवश्यकता नहीं है सामने आकर या अपनी शिकायत से संबंधित कागजातों के साथ सम्पर्क कर सकते है