देवास के लिए गंभीर और जानलेवा समस्या बन चुकी है *जबरन ब्रिज*
देवास के कांग्रेस के नेता प्रदीप चौधरी ने बंद पड़े विकास नगर स्थित ब्रिज को लेकर बाद पत्रकारों के सामने रखी
उन्होंने बताया कि नगरी निकाय चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेताओं ने 100 करोड़ के ब्रिज बनाने की वाहवाही लूटी थी तो इस ब्रिज पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण हुई मौतो की भी जिम्मेदारी ले
उन्होंने यह सवाल उठाया की भाजपा द्वारा ब्रिज बनाने के स्थान को लेकर जो परिवर्तन किया गया उसके कारण यह सारी दुर्घटनाएं हो रही हैं
कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सबसे पहले नितिन गडकरी जी को अपनी शिकायत दर्ज कराएगी यदि कार्यवाही नहीं हुई तो यहां मामला भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में भी लाया जाएगा
उन्होंने बताया कि ब्रिज को बंद कर देना कोई स्थाई समाधान नहीं है या तो इस ब्रिज को एक तरफ कर दिया जाए इस ब्रिज को और चौड़ा किया जाए गौरतलब है की इस ब्रिज की चौड़ाई कम है साथ ही इसके दोनों ओर बनी बाउंड्री वाल की हाइट भी कम है जिसके कारण वाहनों की टक्कर के बाद कई लोग ब्रिज से निचे गिर कर घायल /मर गये
इसलिए हम लोग देवास की जनता के हितो के लिए ओर दुर्घटनाओ मे होने वाली मौतो को रोकने के लिए इस ब्रिज को या तो तोड़कर बनाया जाये या फिर इसकी चौड़ाई बड़ाई जाये