Type Here to Get Search Results !

न ही कोई नेता राठौर समाज के साथ आया ...क्योंकि बच्ची गरीब की है मामला सतवास का है

 सतवास में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ , 3 दिन पहले हुई थी FIR सतवास  राठौर समाज ने दिया आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने हेतु  ज्ञापन 

देखना होगा कि देवास पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में यह मामला है कि नही क्योंकि अभी तक तो जितने भी मामले संज्ञान में आये सभी पर कार्यवाही की गई थीं या फिर कोइ राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति का मामला है


मामला सतवास का है जहाँ 3 दिन पहले नगर के दुकानदार ने दुकान पर सामान खरीदने आयी बच्ची के साथ गलत हरकत की जिस पर बच्ची ने अपनी माता और पिता से यह आप बीती बताई जिस पर बच्ची की महिला और पिता उस बच्ची को लेकर पुलिस FIR के लिए पहुंचे पर दोपहर से FIR का इंतजार कर रहे पालको की FIR रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास मामला पहुंचने पर दर्ज की गई अब आज 3 दिन बाद राठौर समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से पुलिस को विरोध दर्ज कराते हुए आज मुख्यमंत्री के नाम् से ज्ञापन दिया है