Type Here to Get Search Results !

देवास शहर में मध्य में स्थित सुपर मार्केट की दुकानों में लगी आग

 लोकेशन देवास

ब्यूरो राजेशपाठक

देर रात 2 बजे अज्ञात कारणों से सुपर मार्केट की एक दुकान में लगी भयानक आग।

अचानक लगी आग से सभी चोंक गये पहले आग एक दुकान में लगी इसके बाद आग की चपेट में अन्य दुकाने आ गई शहर के मध्य में बने हुए इस कपड़ा मार्केट में अन्य दुकानों के साथ ही ऊपर रेसिडेंशियल फ्लैट भी बने हुवे है जिसमें बहुत सारे परिवार रहते है और इस मार्केट में शासकीय आवास भी है सूचना मिलने पर देवास नगर पालिका निगम की फायर ब्रिगेड व देवास बैंक नोट प्रेस की फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक टीमों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया  गया आग पर काबू पाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है अच्छी बात यह रही कि सिर्फ दुकानों को नुकसान हुआ कोई जनहानि नही हुई