Type Here to Get Search Results !

देवास पुलिस का ऑपरेशन हवालात में 5 फरार अपराधियों को हवालात पहुचाया

 ऑपरेशन हवालात

              पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिले में “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है जिला पुलिस कुल 05 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसका विवरण इस प्रकार है


1.थाना खातेगावं द्वारा अपराध क्रमांक 378/2024 धारा 294,323,506 भादवि में 04 वर्षों से फरार बदमाश ओमप्रकाश पिता तुलसीराम हरियाले उम्र 40 साल निवासी सोमगांव थाना खातेगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

2.थाना औघोगिक क्षेत्र द्वारा अपराध क्रमांक 1041/2024 धारा 74,78 BNS एवं 11/12 पाक्‍सो एक्‍ट  03 माह से फरार बदमाश कुलदीप पिता संतोष उम्र 18 निवासी ग्राम अतरालिया जिला सिहोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

3.थाना औघोगिक क्षेत्र द्वारा अपराध क्रमांक 457/2018 धारा 457,380 IPC 05 वर्षों से फरार बदमाश बने सिंह पिता रामचन्‍द्र राठौर उम्र 28 साल निवासी जयसिंह नगर देवास को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

4.थाना औघोगिक क्षेत्र द्वारा अपराध क्रमांक 657/2022 धारा 354,355(1)(P),294,506 IPC 7/8 पाक्‍सो एक्‍ट 02 वर्षों से फरार बदमाश बालाराम उर्फ बालकृष्ण पिता सीताराम ढोली उम्र 20 साल निवासी सज्‍जन सिंह कालोनी बावडिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

5.थाना नेमावर द्वारा अपराध क्रमांक 233/2019 धारा 25 आर्म्‍स एक्‍ट में 05 वर्षों से फरार बदमाश अनिल पिता रामौतार उम्र 20 साल निवासी धुंध्याखेडी थाना नेमावर को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।