देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द और बागली अनुभाग में 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित
देवास, 06 नवंबर 2024/ देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द और बागली अनुभाग के लिए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने 12 नवम्बर(देव उठनी ग्यारस) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश में उल्लेख है कि यह अवकाश 01 नवम्बर गोवर्धन पूजा के घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर दिया है। 01 नवम्बर गोवर्धन पूजा पर मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया था।