पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लंबे समय से गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं को ढूँढकर परिजनों के सुपुर्द करने एवं बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जारी “ऑपरेशन मुस्कान” का सतत निर्देशन किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 06.11.2024 को जिला पुलिस द्वारा कुल 03 बालिकाओं को ढूँढकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है एवं 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
घटनाओं की जानकारी इस प्रकार है
1.थाना कोतवाली ने अपराध क्रमांक 812/2024 धारा 137(2) BNS में विगत 02 माह से गुमशुदा बालिका को इन्दौर से सकुशल बरामद किया ।
2. थाना हाटपीपल्या ने अपराध क्रमांक 254/2024 धारा 363 IPC में विगत 06 माह से गुमशुदा बालिका को देवास से सकुशल बरामद किया ।
3. थाना टोंकखुर्द ने अपराध क्रमांक 466/2024 धारा 137(2) BNS में विगत 09 दिवस से गुमशुदा बालिका को देवास से सकुशल बरामद किया ।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक कुल 215 गुमशुदा/अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है,जिनसे उनके परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान ।