Type Here to Get Search Results !

देवास के लक्ष्मण नगर से पटाखों का जखीरा जप्त

 लोकेशन देवास

ब्यूरो - राजेशपाठक

 देवास के लक्ष्मण नगर में पटाखों का जखीरा जप्त

दीपावली के त्योहार पर लोग अपने फायदे के लिए दूसरे की जिंदगी से भी खेल सकते हैं ऐसा सुना था लेकिन आज देवास के लक्षमण नगर में देख लिया गया क्योंकि बीते दिनों में कई ऐसे हादसे हुवे है जिसमें रहवासी क्षेत्र में पटाखों के गोदाम होने के कारण लोगों की जिंदगी दाँव पर लग जाती है इसीलिए शासन व प्रशासन ने आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों के भंडारण पर रोक लगाई थी लेकिन देवास के लक्ष्मण नगर में रहवासी क्षेत्र में काफी बड़ी मात्रा में प्रशासन ने पटाखों को जप्त किया है कार्यवाही देवास की तहसीलदार सपना शर्मा ने की