लोकेशन देवास- ब्रेकिंग
ब्यूरो - राजेशपाठक
कोतवाली थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के केश ओवर सियर के साथ 3 लाख रुपये छीने। एसबीआई बैंक मोती बंगला शाखा से केश निकाल कर जा रहे श्याम सरदार सिंह ठाकुर के हाथ में से केश छुड़ाकर भागे बदमाश। एक बाइक पर दो बदमाश आये थे। एसबीआई बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस।
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने कहा की, एसबीआई बैंक में केश लेने आये केश ओवर सियर से दो बाइक सवार बदमाशों ने केश छुड़ाए है। जिसकी जांच दल गठित कर जांच की जा रही है। ओर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।





