देवास शहर में जो भी हो कुछ अलग ही होता है देवास शहर की बात ही कुछ और है
आजकल देवास नगर पालिका निगम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के द्वारा लगाया गया पोस्टर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है
उन्होंने जिस प्रकार से पोस्टर को अचानक लगवाया तो देवास नगर पालिका निगम में नागरिकों के साथ साथ वहाँ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कौतूहल जाग गया है
जिस विषय को लेकर पोस्टर लगाया गया है उससे ऐसा लगता है कि कोई है जो देवास नगर पालिका निगम में नेता सत्तापक्ष की जानकारी के बगैर बाले बाले हो रहा था लेकिन नेताजी को बायपास करना अब लोगो को कही भारी न पड़ जाए
चलो अब चर्चा करते हैं देवास शहर में लगे कुछ पोस्टरों की जोकि शहर के मध्य में व श के मुख्य मार्ग पर देवास के बजरंग दल के द्वारा इस त्यौहारी सीजन में लगाये गये है
इसका मुख्य कारण है लोकसभा चुनाव के बाद जो स्थिति देश में बनी है उसी के तहत हिंदू संगठनों के द्वारा हिंदू समाज से हिंदू व्यापारियों से व्यापार करने की अपील की गई है क्योंकि यह देखा जा रहा था कि गैर हिंदू समाज के लोग भी हिन्दुओ के त्यौहार के समय व्यापार करने आ जाता है और कई ऐसी हरकत करते है जिससे हिन्दू समाज की भावनाओं का अपमान किया जाता है



