हिंदी दिवस के उपलक्ष में नूतन शासकीय स्कूल देवास में निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया
-------------
देवास 13 सितंबर 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अभिलाषा एन मावर के मार्गदर्शन में हिंदी दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता साथ ही विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया
शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री राजेंद्र कुमार पाटीदार ने हिंदी के महत्व को बताया कि सरल एवं सुलभ भाषा के रूप में हिंदी हमारी भाषा है जहां न्यायालय में वर्तमान समय में प्रकरणों की जानकारी एवं न्यायालय आदेश निर्णय हिंदी में भी रूपांतरण कर उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं अन्य शैक्षणिक कोर्स हिंदी में संचालित किया जा रहे हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना विधिक सहायता एवं सलाह योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के बारे में बताया। हिंदी दिवस के उपलक्ष में वाद विवाद विपक्ष में प्रथम ईशान इकरार शाह वाद विवाद पक्ष में प्रथम स्थान बंटी नाथ निबंध प्रतियोगिता में प्रथम केंद्र पाल को प्राप्त करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र अतिथिगण द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष एन मवार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल लीगल एड डिफेंस काउंसिल से श्रीमती नीलिमा राय, असिस्टेंट श्री अर्शिल खान, प्राचार्य अशोक साहू, शिक्षक श्रीमती सोमलता पटेल हेमलता मालवी ज्योति शुक्ला एवं छात्र गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राजकुमारी शर्मा ने किया। आभार प्रभारी प्राचार्य श्री विष्णु प्रसाद वर्मा ने व्यक्त किया।