Type Here to Get Search Results !

नर्सिंग कॉलेज देवास में केयर कम्पेनियन प्रोग्राम (सी.सी.पी) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

 नर्सिंग कॉलेज देवास में केयर कम्पेनियन प्रोग्राम (सी.सी.पी) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित




-----------

       देवास 13 सितम्बर 2024/ राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के अंतर्गत केयर कम्पेनियन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत नर्सिंग ऑफिसर का एक दिवसीय प्रशिक्षण नर्सिंग कॉलेज देवास में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से अस्पताल आने वाली गर्भवती/प्रसूता महिला एवं उनके परिजनों को विविध सहायक टूल्स से स्वस्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही एक निःशुल्क मोबाइल स्वस्थ सेवा के उपयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। 

      इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने कार्यशाला में कहा कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती/प्रसूता महिला एवं उनके परिजनों को केयर कम्पेनियन प्रोग्राम के उद्देश्यों को नर्सिंग ऑफिसर और चिकित्सक स्टॉफ द्वारा स्वस्थ्य शिक्षा प्रदान करते हुए समुदाय में भी आवश्यक स्वस्थ सम्बन्धित जागरूकता बढ़ेगी। इस कार्यक्रम की कार्यप्रणाली से अवगत कराने और कौशलवर्धन के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक परिजनों को प्रभावी ढंग से स्वस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी देना हमारा दायित्व होगा।

कार्यक्रम में बताया गया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश का एक अनूठा प्रयास है जिसमें सहयोगी संस्था नूरा हेल्थ द्वारा इस कार्यक्रम को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। कम्पेनियन का अर्थ हैं। साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में भर्ती रोगियों के साथ आने वाले परिजनों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जाता है, जिससे वे स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बेक ने प्रशिक्षण में नर्सिंग ऑफिसर को प्रमाण पत्र प्रदान किये।