Type Here to Get Search Results !

देवास जिले के कन्नोद ब्लाक के कलवार घाट पर तीन वाहनों की जोरदार भिड़त ,एक की मौत तीस से अधिक घायल,पांच गंभीर लोकेशन देवास





लोकेशन देवास 

ब्यूरो राजेश पाठक 


देवास /कन्नौद - इन्दौर बेतूल हायवे मार्ग पर कन्नौद से दस किलोमीटर दूर इन्दौर की तरफ कलवार घाट पर ओव्हरटेक कर रही बस से बस भिड़ गई पीछे से आ रहा डंपर भी जा भिड़ा,  जिसमें तीस से अधिक यात्री घायल पांच गंभीर चार्टर बस के चालक की मौके पर मौत की सूचना है । कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को विभिन्न छोटी गाड़ीयों को रोककर कन्नौद चिकित्सालय भेजा मौके पर एस डी ओ पी पहुंचे । एडिशनल एस पी जैन भी घटना की ओर रवाना होकर सभी घायलों की चिकित्सा के लिए अपने स्टाप को निर्देश दिए हैं। एक की मौत हुई है। दुर्घटना भीषड़ रूप से हुई जिसमें दोनों बसों के चालक केबिन पुरी तरह नष्ट हुआ है। चिकित्सालय में घटना की सूचना मिलने पर विधायक आशीष शर्मा भी पहुंच गये थे और शर्मा द्वारा स्वयं व्यवस्था को देखा गया । वहीं घायलों की हर संभव मदद कर उनके परिजनों को सूचना दी गई । नगर के सभी चिकित्सको द्वारा  मदद घायलों की मदद की गई । चिकित्सालय में मदद के लिए युवा टोली पुलिस द्वारा घायलों का उपचार करने में मदद की । गंभीर घायलों को हरदा इन्दौर रेफर किया गया । समाचार लिखे जाने तक चिकित्सालय में चीख-पुकार होती रही । धनतलाब घाट के आसपास घटने वाले एक्सीडेंट में अधिकांश घटनाओं का कारण घाट पर लगने वाले जाम से बचने की जल्दबाजी या जाम में फंसने से बिगड़ा जाने वाला समय बचाने की जल्दबाजी है.... अधिकारी इन सभी मामलों को देख कर संज्ञान ले और घाट पर पुलिस व्यवस्था बढ़ाए।