लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेश पाठक
बीती रात देवास बायपास पर भोपाल रोड पर स्थित ओवर ब्रिज पर अचानक एक कार में आग लग जाने के कारण गम्भीर दुर्घटना में वहां से गुजर रहे कुछ लोगो के द्वारा अपने हेलमेट से कार का शीशा तोड़कर कार चालक को बचाया गया वह कहते है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है बताया जा रहा है कि कुछ युवक वहां से गुजर रहे हैं और उनकी हिम्मत के कारण से एक युवक की जान बचा ली और वहाँ से चले गए
देवास पुलिस उन युवकों को तलाश कर रही है ताकि उन्हें पुरस्कार दिया जा सके