इस बार नये वित्तीय वर्ष के साथ आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है और उनकी कार्यवाही ने भी अवैध शराब बेचने वालों में भी ख़ौफ़ हो गया है
अवैध शराब पर दो दिन में 4 कार्यवाही 34 (2 ) की तीन आबकारी और एक पुलिस विभाग द्वारा !
देवास जिले में बढ़ता जा रहा शराब तस्करों का कारवां
देवास : अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की 2 दिन में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है सहायक प्रभारी जिला आबकारी आयुक्त राजकुमारी मंडलोई ने दो दिनों में लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई की है ! आपको बता दें कि देवास जिले में शराब तस्करी का बड़े पैमाने पर कार्य किया जाता है यहां से लगातार दूसरे प्रदेशों में अवैध रूप से शराब लाइसेंसी शराब ठेकेदारों द्वारा बाहर भेजी जाती है ? यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गढ़ बनता जा रहा है यहां के होटल ढाबों रेस्टोरेंट पर भी बड़ी मात्रा में शराब बड़ी आसानी से मिल जाती है ! यहां के होटल ढाबों पर शाम ढलते ही बार की तरह हर ढाबा रोशन हो जाता है ? किंतु इस बार सत्र शुरू होते ही आबकारी विभाग देवास द्वारा जोरदार कारवाइयां की जा रही है इसी अनुक्रम में हाटपिपलिया में भी 34 (2) की कार्रवाई की गई
हाटपिपलिया स्थित तंवर ढाबे पर आबकारी की बड़ी कार्यवाही
9 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं बियर जप्त कर एक प्रकरण धारा 34(2) के तहत दर्ज
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस में आबकारी की सयुंक्त टीम के द्वारा वृत बागली ब में तितलियां खेडी स्थित तंवर ढाबे हाटपिपलिया रोड से विदेशी मदिरा व्हिस्की की 46 बोतल , विदेशी मदिरा व्हिस्की के कुल 70 पाव ,बियर की 86 केन कुल 91.84 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत 01 प्रकरण दर्ज किया गया है,जप्त मदिरा का मूल्य लगभग 73255/ रुपये है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव , डी पी सिंह,निधि शर्मा ,कैलाश जामोद आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,नितिन सोनी, दीपक निहाल खत्री सनद ओझा विकास गौतम, सम्मिलित रहे, प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राजकुमारी मंडलोई ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।