इंदौरी कॉन्स्टेबल को भारी पड़ा 'शेखावत सर' कहलवाना क्राइम ब्रांच अफसर ने ठीक किए तंवर के तेवर
इंदौर का एक गंजे सिर वाला कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर आज अफसरों के जरिए तब नप गया जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस वीडियो में तंवर फिल्म पुष्पा के किरदार 'शेखावत सर' की नजर करते दिख रहा है
वह सिगरेट पीते और बिना हेलमेट पीछे बाइक पर बैठा है वीडियो वायरल होने के बाद तंवर को जमकर ट्रोलिंग का सामना तो करना ही पड़ रहा है, वहीं इस हरकत पर सख्त कार्रवाई भी हो गई
अब तंवर को ट्रैफिक ड्यूटी में लगा दिया तो हेलमेट की चालानी कार्रवाई भी हुई इतना ही नहीं, नगर निगम ने भी सिगरेट पीने के जुर्म में कॉन्स्टेबल पर स्पॉट फाइन ठोंक दिया पीआरटीएस डीआईजी ने भी कॉन्स्टेबल के खिलाप विभागीय जांच के आदेश दे दिए
इधर, इस वीडियो में पुष्पा अंदाज में एक युवक बाइक चलाता नजर आ रहा है नियमों का माखौल उड़ाते इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 0.8 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं इधर, वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच एडिसनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने उक्त 'पुष्पा' बने युवक और 'शेखावत सर' बने कॉन्स्टेबल तंवर को बुलाया और इन दोनों के तेवर ठीक किये,
इन दोनों को डीसीपी दंडोतिया ने जहां नियमों का पाठ पढ़ाया, तो इस तरह की हरकत दोबारा न करने की हिदायत भी दी वहीं इस बारे में कॉन्स्टेबल तंवर की भी सफाई सामने आई तंवर का कहना है कि यह वीडियो उसने नहीं बनाया और न ही खुद अपलोड किया मैं तो बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था और किसी ने मेरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया