Type Here to Get Search Results !

देवास के बागली विकास खंड मे सी एम राइज स्कुल के प्राचार्य बता रहे है प्रशासन को ठेंगा


 देवास जिले के बागली विकासखंड मैं सी एम राइस स्कूल के प्राचार्य बता रहे हैं प्रशासनिक आदेश को ठेंगा वैसे तो पूर्व में भी बागली का यह विद्यालय सुर्खियों में कई वर्षों से बना रहा है

 बागली सी एम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चंद डाबी  के द्वारा यहाँ की दो महिला शिक्षकों को अपनी मर्जी से निकाल दिया गया था जिसकी शिकायत उन्होंने जिला मुख्यालय पर की थी 

शिक्षा विभाग ने M P की आवाज़  की खबर पर जाँच दल गठित कर जाँच करवाई गयीं थी जिसमे प्रकाश चंद डाबी दोषी पाए गए एवं उनके खिलाफ की गई शिकायतें सही पाई गई 

 गौरतलब है कि प्राचार्य प्रकाश चंद दबी के खिलाफ जो शिकायतें दी गई थी उन शिकायतों के आधार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशाखा गाइडलाइन के अनुसार उनके खिलाफ शासन को प्रकरण दर्ज करवाना चाहिए था

 किंतु पता नहीं कोई राजनीतिक दबाव के चलते विभाग ने कार्यवाही नहीं की ऐसा क्या है की प्राचार्य प्रकाश चंद डाबी अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं जबकि उनकी मूल संस्था जहां पर वह पूर्व में पदस्थ थे और यहां पर उनको अस्थाई तौर पर प्रभारी प्राचार्य बनाकर भेजा गया था

 गौरतलब है की देवास जिले के बागली विकासखंड में एक नया सीएम राय स्कूल बनना प्रस्तावित है क्या जिसके कारण से ही प्राचार्य प्रकाश चंद डाबी इस पद पर बने रहना चाहते है 

 बागली विकासखंड के सी एम राइज स्कुल के प्राचार्य खुले आम विद्यालय मे यह कहते व बताते हुवे देखे जा सकते है की मुझे यहाँ के विधायक जी का सवंरक्षण प्राप्त है मुझे कोई नहीं हटा सकता है 

इतनी बड़ी बात कहने वाले को प्रसाशन ने तुरंत ही कार्यमुक्त कर निलंबित कर देना चाहिए ओर एक कमेटी गठित कर निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए सूत्रों के अनुसार ओर भी कई कारनामें सामने आ जाएंगे इनके वहाँ पर रहते हुवे निष्पक्ष जाँच नहीं की जा सकती है 

प्रशासन व विभाग के द्वारा दिए गए आदेश को न मान कर ये नए प्राचार्य को अपना पद भार ग्रहण नहीं करने दे रहे है ऐसे व्यक्ति का साथ वहाँ के माननीय को भी नहीं देना चाहिए 

 प्राचार्य प्रकाश चंद डाबी गलत तरीके 



 से निकाली गई दोनों महिला शिक्षकों को प्राचार्य को लेना पड़ा और प्रशासन द्वारा जांच की गई उसमें भी यह साबित होता है कि दोनों महिला शिक्षकों के साथ गलत तरीके से व्यवहार करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थी