इंदौर
शनिवार रात खुले में पेशाब करने वाला एस आई को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया है। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते को सस्पेंड किया गया है और जांच बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल प्रहलाद ने शनिवार रात पलासिया चौराहे पर गाड़ी से उतरकर खुले में पेशाब कर रहा था। यह वही जगह थी जहां पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे रहती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सी प्रहलाद को सस्पेंड कर दिया।