नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ की संपत्ति पर सरकार लेगी कब्जा
भोपाल में शत्रु संपत्ति मामले में 2015 से चल रहा कोर्ट का स्टे हट गया है। अब नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ रुपए की संपत्ति पर सरकार कब्जा लेगी। फिलहाल, करोड़ों की संपत्ति सैफ अली खान उनकी मां, बहन और रिश्तेदारों के नाम पर हैं। पटौदी परिवार 100 एकड़ से अधिक संपत्ति में से 80 फीसदी बेच चुका है। बता दें कि भोपाल से चिकलोद तक पटौदी परिवार की संपत्ति है।