Type Here to Get Search Results !

जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर आदतन अपराधी गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने जिले में जिला बदर आरोपियों की सख्त निगरानी के निर्देश दिए थे और उनके देवास जिले में प्रवेश करने पर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। इस निर्देश के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल ने थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को जिला बदर आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखने और चेकिंग करने के निर्देश दिए। दिनांक 09.11.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर आरोपी अखिलेश पिता लालजीराम बामनिया (उम्र 21 वर्ष, निवासी गणेशपुरी, देवास) धुनी मंदिर गेट के पास, मल्हार कॉलोनी देवास में देखा गया है। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जिला दंडाधिकारी देवास के आदेश क्रमांक 981-86/रीडर/2024 प्रकरण क्रमांक 0069/जिलाबदर/2024 दिनांक 27.08.2024 के तहत देवास और उससे सटे जिलों में प्रवेश पर एक वर्ष का प्रतिबंध था। आरोपी के प्रतिबंधित क्षेत्र में पाए जाने पर धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध क्रमांक 1174/2024  कर आरोपी को न्यायालय देवास में पेश किया जा रहा है।