Type Here to Get Search Results !

देवास पुलिस राम मंदिर विजयगंज मंडी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा




 दिनांक 14.10.2024 को फरियादी अनोखी लाल बैरागी ने थाना विजयगंज मंडी में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने रात में मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी दो दान पेटियों के पैसे और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली। इस मामले में थाना विजयगंज मंडी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 258/24 धारा 305,331(4) BNS का अपराध पंजीबद्व किया गया । प्रकरण गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया । तकनीकी साक्ष्‍य एवं मुख्‍बीर सूचना के आधार पर आरोपी अमान शेख उम्र 22 वर्ष निवासी ढाबा रोड उज्जैन एवं मोहम्मद जैद उम्र 21वर्ष निवासी आदर्श नगर उज्जैन से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मंदिर चोरी की घटना को अंजाम देना स्‍वीकार किया गया  इस कार्य में  थाना प्रभारी अनीता सिह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे ।