*देवास पुलिस ने प्रारंभ किया “ऑपरेशन बेल टू जेल” , जमानत अवधि में हत्या के दो आरोपीयों द्वारा पुनः अपराध घटित करने पर थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा कराई गई जमानत निरस्त , गिरफ़्तार कर फिर से भेजा जेल*
माननीय मुख्यंमत्री महोदय श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार गंभीर अपराध घटित कर न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के उपरांत जमानत अवधि में पुनः अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों के विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा निर्देशित किया गया था।
इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा *360-पुलिसिंग* के अंतर्गत ज़िले में गंभीर अपराधों में जमानत पर सशर्त छूटने के बाद पुनः अपराध घटित करने वाले अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु “ऑपरेशन बेल टू जेल” चलाया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम में आरोपी छोटू उर्फ दिलीप पिता अशोक सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी पटेल नगर बावड़िया एवं महेन्द्र अस्तरे द्वारा , जो कि थाना औद्योगिक क्षेत्र के 2 वर्ष पूर्व घटित हत्या संबंधी अपराध क्रमांक 601/22 में माननीय न्यायालय से शर्तों के अधीन जेल से रिहा हुवे थे , जमानत अवधि में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित शर्तों का उल्लंघन कर पुनः अपराध घटित किया गया जिस पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर पुनः अपराध क्रमांक 411/23 पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त प्रकरण में ज़िला पुलिस द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में दोनों आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था , जिस पर विचारण उपरांत माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा दोनों आरोपियों की जमानत निरस्त कर गिरफ़्तार करने संबंधी आदेश जारी किया ।
उक्त आदेश के अनुक्रम में आरोपी छोटू उर्फ दिलीप पिता अशोक सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी पटेल नगर बावड़िया को थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है । दूसरा आरोपी महेंद्र अस्तरे फ़रार है जिसकी जल्द गिरफ़्तारी कर जेल भेजा जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन बेल टू जेल” के तहत ऐसे कुख्यात अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है , जो गंभीर अपराधों में माननीय न्यायालय से इस शर्त पर जमानत पर रिहा हुवे हैं कि वे दोबारा अपराध घटित नहीं करेंगे । इन कुख्यात अपराधियों द्वारा जमानत अवधि में दोबारा अपराध घटित करते ही ज़िला पुलिस द्वारा तत्काल जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित की जा रही है । ज़िले में ऐसे क़रीब 50 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनके जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संस्थित की जा चुकी है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है तथा आने वाले समय में और भी जमानत निरस्तीकरण आदेश जारी करवाने हेतु पुलिस लगातार कार्य कर रही है ।
पुलिस कप्तान ने उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सीएसपी देवास श्री दिशेष अग्रवाल , निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, प्रआर तेजसिंह सिन्हा, शैलेन्द्र राणा, आर. अतुल सिंह, अजय जाट थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास को शुभकामनाएँ प्रेषित की है।
