लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेशपाठक
देवास आज एक युवक के द्वारा अपनी मित्र को देवास की माताजी की टेकरी पर ले जा कर दर्शन करना महंगा पड़ गया
युवक के द्वारा अपनी मित्र जो कि इंदौर निवासी हैं उसके साथ देवास की टेकरी पर गया था इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लग गई थी और वो उसको तलाश रहे थे देवास इंदौर रोड पर उज्जैन बायपास पर युवक को रोका गया युवती को जबरन उतार कर अपने साथियों के साथ भेज दिया फिर युवक के साथ बायपास पर मारपीट की व उसे देवास के मल्हार क्षेत्र में ले जाकर फिर मारपीट की व आगे ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी देवास के युवक ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


