लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेशपाठक
देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई शहर में मौजूद दो जुवो के अड्डो पर की गई कार्यवाही
देवास में कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के दो बड़े जुआ घरों पर छापा मारते हुए 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। स्टेशन रोड स्थित अड्डे से 2.75 लाख रुपये और तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र के रेमन स्पोर्ट्स क्लब से बड़ी मात्रा में जुआ सामग्री जब्त की गई है
देवास शहर के स्टेशन रोड पर स्थित एक जुवे के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए वहाँ से दो लाख 75 हजार रुपये के साथ 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया
व तीन बत्ती चौराहा पर मौजूद क्लब पर छापा मारकर 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है गौरतलब है कि यहाँ पर बिना पैसे के जुवा खेला व खिलाया जा रहा था लेकिन बताया जाता है कि वहाँ पर यह सब पुलिस से बचने के लिए किया जाता है ताकि कार्यवाही हो तो पैसों की जप्ती ना हो सके इस जुवा घर को फर्म&सोसायटी के नाम पर चलाया जा रहा था
शहर के दोनों जुवा घरों को भाजपा नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त था लेकिन शहर कोतवाली पुलिस के नए कोतवाल ने दोनों अड्डो पर कार्यवाही कर अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं यहां पर एक भाजपा नेता ने खूब कोशिश की पुलिस पर दबाव बनाये जाने की लेकिन बात नही बनी यहां पर कवरेज के दौरान एक मीडिया कर्मी पर जुवाघर चलाने वाले नेता के इशारे पर हमला भी किया गया था जिसके बाद मीडिया ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया












