देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा देवास शहर में सायंकालीन गस्त के दौरान बालगढ़ रोड पर दो व्यक्तियों की बिना नंबर के दो पहिया वाहन को चेक किया गया। जिसमें एक की डिक्की से 50 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा दूसरी एक्टिवा वाहन से 25 पाव विदेशी मदिरा बरामद हुई तथा राधागंज से 05 बोतल व्हिस्की, 20 पाव व्हिस्की, 12 पाव प्लेन देशी मदिरा, 03 बीयर केन बरामद की गई। कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 35 हजार रूपए है ।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, डीपी सिंह, शामिल थे ।

