MP की आवाज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
सीहोर
वेयर हाउस में धांधली करते वीडियो आया सामने
मूंग में मिट्टी मिलाने का मामला हुआ उजागर
सीहोर जिले के भैरुंदा के एक वेयर हाउस में धांधली करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, वेयर हाउस संचालक के हौसले इतने बुलन्द है कि वह किस कदर मूंग में मिट्टी मिलवा रहा है।
मामला सीहोर के भैरुंदा तहसील के समीप ग्राम लाड़कुई के मालवीय वेयर हाउस का है. जिसे देख आप चोक जाएंगे.