देवास-
माता टेकरी पर नवरात्रि के नौ दिनों में लगातार हो रहे अलग-अलग व्यंजनों के भंडारे, विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए जाते हैं यहां पर लगातार माता के भंडारे, नौ दिनों में लाखों श्रद्धालु पहुंचते है माता के दर्शन। जिनके लिए रात भर फरियाली व्यंजन आयोजित किए जाते हैं..! जो कि विकास नगर से शुरू होते हुए माता टेकरी तक माता के मंदिर की ओर लगाए जाते हैं। माँ चामुंडा व माँ तुलजा भवानी की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है देवास नगरी।