Type Here to Get Search Results !

शहर के बीच मे पटाखा व्यापारी गोदाम बना कर बैठा तहसीलदार बिना कार्यवाही करें पैदल रवाना

 लोकेशन - देवास

ब्यूरो - राजेशपाठक

पीठा रोड स्थित पटाखे कीएशियन,मालव फ़ायर वर्क्स दुकान पर  पुलिस जिला प्रशासन पहुंचे रहवासी क्षेत्र में अवैध तरीके से रखे फटाके दुकान संचालक ने बिल्डिंग में रखे माल के वीडियो बनाने कवरेज करने से रोका देखेदेवास शहर के पीठ रोड पर स्थित पटाखे की दुकान से जप्त किया गया बड़ी मात्रा में फटाका प्रशासन द्वारा जप्त करने की बजाय बिना पंचनामा बनाएं व्यापारी के गोदाम पर सुरक्षित रूप से पहुंचा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अतिरिक्त तहसीलदार दीपिका पाव जोकि घटना पर कार्यवाही करने गईं थीं लेकिन लगता है कि वो कार्यवाही करने नही गई थी बल्कि उन्होंने दुकानदार से सेटिंग कर ली जब मीडिया ने दुकान को सील करने और जप्त पटाखों को व्यापारी के गोदाम में भेज देने का बोल दिया उनको क्या कार्यवाही करना है यही नही पता था लेकिन शहर कोतवाली के थाना प्रभारी ने जप्त माल को कोतवाली थाने में भेज कर माल को जप्त कर लिया 

गौरतलब है कि कल ही जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय ने पटाखा गोदाम की जाँच की थी लेकिन कलेक्टर महोदय के जिला मुख्यालय पर न होने का फायदा अतिरिक्त तहसीलदार दीपिका पाव ने उठाने का प्रयास किया मीडिया विरोध के कारण वो कुछ भी नहीं बोल पायी क्योंकि कुछ तो गड़बड़ की थी मेडम को अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही जाना पड़ा