Type Here to Get Search Results !

बांग्लादेश के काली मंदिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भेट किया गया सोने का मुकुट चोरी हो गया


बंगलादेश में जो अराजकता का माहौल है उससे हिन्दू समुदाय में

बहुत ही डर व्याप्त हो गया था इस बार वहां के हिन्दू धर्म के लोगों ने


नवरात्रि के त्यौहार को बड़े ही छुप कर मनाया क्योंकि वहाँ के

बहुसंख्यक समुदाय से उनसे 5 लाख टका की मांग की गई थी

नही तो उन लोगों को इस बार दुर्गा पूजा नही करने की मनाही

की घोषणा की गई थी




बांग्लादेश  में देवी काली का एक मुकुट चोरी हो गया. इस चोरी की चर्चा भारत में भी है. वजह यह कि जो मुकुट चोरी हुआ है, वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपहार में दिया था. बांग्लादेश के मीडिया संस्थान डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर में हुई है. चोरी का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है.


जेशोरेश्वरी मंदिर भारत और पड़ोसी देशों में फैले 51 शक्ति पीठों में से एक है. "जेशोरेश्वरी" नाम का अर्थ है "जेशोर की देवी."


मार्च 2021 में बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक इशारे के तौर पर देवता के सिर पर मुकुट रखा था. पीएम मोदी ने मंदिर की अपनी यात्रा का एक वीडियो भी साझा किया छा, जो कोविड-19 महामारी के बाद किसी भी देश की उनकी पहली यात्रा थी.



यह मंदिर देवी काली को समर्पित है. यह ईश्वरीपुर गांव में मौजूद है. मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में एक ब्राह्मण ने करवाया था. 13वीं शताब्दी में मंदिर का जीर्णोद्धार लक्ष्मण सेन ने करवाया थाय 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापदित्य ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था.