Type Here to Get Search Results !

नये पुलिस अधीक्षक निकले पैदल नगर भृमण पर

 लोकेशन- देवास

ब्यूरो- राजेशपाठक


*देवास SP पुनीत गेहलोद शहर भ्रमण पर.पैदल निकले*

*एडिशनल एस पी जयवीर सिंह भदौरिया सहित पुलिस महकमे के अन्य अधिकारी भी रहे साथ मे मौजूद*

नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो गई है। हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात खड़ी हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई यातायात सप्ताह चल रहा है। वरना तो अधिकांश पुलिसकर्मी या तो चौराहों से गायब रहते हैं या फिर रहते भी हैं तो मोबाइल चलाते रहते हैं। अब चूंकि यह पुलिस की मुस्तेद व्यवस्था कब तक रहेगी भगवानी ही मलिक है।

गौरतलब है कि गौरव राजपूत के बाद  पुनीत गेहलोद दुसरे ऐसे पुलिस अधीक्षक है जिन्होंने ने देवास शहर का पैदल भृमण किया व शहर को जानने का प्रयास किया है