देवास में
रोपवे पर 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने मॉकड्रिल अभ्यास किया
-----------
संसाधनों की दक्षता की जांच, प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही के उद्देश्य से की गई मॉकड्रिल
------------
देवास 24 सितम्बर 2024/ 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने माँ चामुंडा मंदिर के पास रोपवे पर मॉकड्रिल अभ्यास किया। मॉकड्रिल का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच समन्वय बनाना, उपचारात्मक उपाय करना, संसाधनों की दक्षता की जांच करना और प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही को परखना था, ताकि किसी भी केबल कार हादसे के दौरान मानव जीवन को बचाया जा सके। मॉकड्रिल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रोपवे ऐजेंसी के समन्वय से किया गया।
आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने सहायक कमांडेंट श्री एस. ए. सिकंदर की निगरानी में माँ चामुंडा मंदिर देवास के पास रोपवे हादसे के संदर्भ में संयुक्त मॉक अभ्यास किया। इसके दौरान रोपवे की केबल कार ट्रॉली में फंसे व्यक्तियों को एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने रस्सी-बचाव तकनीक का उपयोग कर सुरक्षित बचाया।अभ्यास की शुरुआत आपातकालीन अलार्म के साथ रोप वे के बचाओ कर्मियों ने दो लोगो को बचाया और दो लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गये थे तभी एनडीआरएफ टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए बुलाया गया। टीम ने स्थिति का आकलन किया, ऑपरेशन बेस, मेडिकल पोस्ट और कम्युनिकेशन पोस्ट को तैयार किया और खतरे की जांच के बाद ऑपरेशन शुरू किया। पीड़ितों को सुरक्षित बचाया गया।