Type Here to Get Search Results !

देवास जिला अस्पताल परिसर में लगेगा 140 किलोवॉट का सोलर पैनल

 जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित मेटरनिटी विंग की छत पर लगेगा 140 किलोवाट का सोलर पैनल, कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया भूमि पूजन


------------


सोलर पैनल से सालाना लगभग दो लाख युनिट जनरेट होगी, सालाना 15 से 20 लाख रूपये का बिजली बिल बचेगा


-------------


      देवास 24 सितम्‍बर 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित मेटरनिटी विंग की छत पर लगने वाले 140 किलोवाट के सोलर पैनल का भूमि पूजन किया। नवनिर्मित मेटरनिटी विंग की छत पर सोलर पैनल बेअरलॉकर उद्योग के माध्‍यम से लगाया जा रहा है। सोलर पैनल से सालाना लगभग दो लाख युनिट जनरेट होगी। सोलर पैनल प्रोजेक्‍ट की लागत लगभग 55 लाख रूपये होगी और सालाना 15 से 20 लाख रूपये का बिजली बिल का कटोत्रा होगा। सोलर पैनल लगाने का कार्य लगभग दो माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा।


     कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दारौन जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्‍होंने कहा कि पुलिस जवान नियमित भ्रमण करें और रात 09 बजे बाद मेटरनिटी विंग में पुरूषो को प्रवेश नहीं दें। पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधन के लिए सेक्युरिटी गार्ड सभी सेक्शनों में निगरानी रखें।


     इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, महा प्रबंधक उद्योग श्री मंगल रैकवार, सिविल सर्जन डॉ एस.के खरे, आरएमओ. डॉ अजय पटेल, बेअरलॉकर के प्रबंधक श्री प्रवीण शर्मा एवं सीएसआर सहयोगी एक्ट-ईव फाउंडेशन के श्री मोहन वर्मा, कंपनी के सीएसआर हेड श्री मुकेश मेहता, कंपनी के इंडिया ऑपरेशन हेड श्री हितेश कवर, कंपनी के श्री हिरेश ओझा, एपी सोलर से श्री गगन जैन, श्री पंकज यादव, श्री अक्षय गुप्ता उपस्थित थे।