Type Here to Get Search Results !

नईदुनिया के *जनता का घोषणा पत्र* कार्यक्रम में बोले सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी-

 देवास

राजेशपाठक

नईदुनिया के *जनता का घोषणा पत्र* कार्यक्रम में बोले सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी-


घोषणा पत्र में जनता की 9 मांगों के अलावा नशा मुक्ति के लिए भी मांग होनी चाहिए थी...

सरकार किसी की भी हो, मगर गुंडागर्दी हमेशा व्यापारियों को,आमजन को डराने का प्रयास करती रहती है। अभी लगातार यह देखने में आ रहा है कि व्यापार जगत में ग़ैर व्यापारी लोगों का जो प्रवेश हो रहा है ये अपने आप में चिंता का विषय है। इसे यदि समय पर नहीं रोका गया तो आप मानिए कि शहर में इस प्रकार का एक दहशत का माहौल बनेगा जिसे ठीक करना किसी भी जनप्रतिनिधि या सामान्य व्यक्ति के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा...