देवास
राजेशपाठक
दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में 17_वीं_विश्व_सॉफ़्ट_टेनिस_चैंपियनशिप में देवास की आध्या तिवारी और जय मीणा ने जीता कांस्य पदक
देवास का किया नाम रोशन
हाल ही में कोरिया में वर्ल्ड चैंपियन शिप में चीन के खिलाड़ियों को हराकर मिक्स डबल में आद्या तिवारी व जय मीणा ने कांस्य पदक हासिल किया
गौरतलब है कि भारत में सॉफ्ट टेनिस बाल के लिए कोई भी ज्यादा सुविधा उपलब्ध नहीं है यहाँ पर मिट्टी के कोर्ट नहीं है और जो कोर्ट है वो सीमेंट वाले कोर्ट है और खिलाड़ियों के लिए बाल व रैकेट भी बाहर से मंगवाए जाते है ऐसे में इन खिलाड़ियों ने जो सफलता प्राप्त की है उस हम सभी को गर्व है
अपने शहर देवास लौटने पर हुआ ज़ोरदार स्वागत,अभिनन्दन