Type Here to Get Search Results !

देवास में आये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बदले सुर जवेरी मन्दिर की जमीन के मामले में

 देवास में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों के साथ देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता से जवेरी मन्दिर की 25 बीघा जमीन को बेचने का विरोध किया था लेकिन कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले तो वे बहुत देरी से आए लेकिन आने के बाद भी उनके सुर बदले हुए थे

सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने गुप्त मीटिंग के बाद देवास जवेरी के श्री राम मंदिर की जमीन को भाजपा के शासन में बेचा गया बता दिया लेकिन जब वफ्फ बोर्ड की जमीन को बेचने का मामला बताया तो बात को गोल कर गए देखे वीडियो