सीएमएचओ डॉ. बेक ने सीएचसी विजयागंजमण्डी तथा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टरों का किया निरीक्षण
--------
देवास 23 सितम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने सिविल अस्पताल सीएचसी विजयागंजमण्डी तथा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर पटलावदा और बिजेपूर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी विजयागंजमण्डी में ओपीडी और विभिन्न वार्ड, लेबर रूम का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य कार्यक्रमो की जानकारी ली, आयुष्मान पखवाडा में घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने और ग्रामीण क्षेत्र में अंर्तविभागीय समन्वय कर जागरूकता रैली निकाल कर योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। सीएम हेल्प लाइन के शीघ्र निराकरण करने, मौसमी बीमारियों की निगरानी और दवाईयों की प्रत्येक संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सीएचसी विजयागंजमण्डी में सीएमचएओ ने सेक्टर बैठक ली। जिसमें अनुपस्थित हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर दत्तोतर के सीएचओ श्री प्रवीण, आगरोद एमपीडब्ल्यू श्री राधेश्याम गोयल और आकस्मिक निरीक्षण के दौरान हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर बिजेपूर में ताला लगा पाये जाने पर एवं ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सीएचओ श्री दीपक चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा संतोषजनक जवाब नही मिलने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेन्द्र चौधरी को निर्देश दिये कि सभी सेन्टरों का नियमित भ्रमण करें। बिना पुर्व सूचना और अवकाश लिये कर्मचारी फील्ड में अनुपस्थित रहता है तो कार्यवाही करें।