Type Here to Get Search Results !

आबकारी विभाग ने वृत्त सोनकच्छ में कार्यवाही कर 04 प्रकरण किये दर्ज

 आबकारी विभाग ने वृत्त सोनकच्छ में कार्यवाही कर 04 प्रकरण किये दर्ज



-------------


     देवास 23 सितम्बर 2024/ देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल ने वृत्त सोनकच्छ के ग्राम निपानिया, चौबारा जागीर और भौंरासा बस स्टेंड में सर्चिंग की कार्यवाही की। जिसमे 24 पाव प्लेन देशी मदिरा तथा 18 बीयर केन विदेशी मदिरा और 2 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 4420 रूपये है। कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा,  आबकारी आरक्षक विकास गौतम और निकिता परमार शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।