Type Here to Get Search Results !

MP के गृहमंत्री से प्रभावित हो युवक ने अपने हाथ पर बनवाया उनका टैटू, कहा- नरोत्तम मिश्रा भगवान हैं


 


मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील निवासी रविंद्र शर्मा दुष्कर्म मामले में गृहमंत्री की कार्यवाही से इतने प्रभावित हुए की दोनों हाथो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का टैटू बनवा लिया। टैटू बनवाने वाले रविंद्र शर्मा गृहमंत्री से इतने प्रभावित हैं कि वह भाजपा पार्टी भी ज्वाइन करना चाहते हैं।


अक्सर हम देखते हैं कि कई लोग फिल्म कलाकार और क्रिकेटर्स के दीवाने होकर उनके जैसे रहने की स्टाइल या फिर अपने अंगों पर उनकी तस्वीर गुदवा लेते है। एक ऐसे ही युवा नरसिंहगढ़ में हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री की तस्वीर दोनों हाथों में गुदवा लिया है।


रविंद्र शर्मा ने कहा भोपाल में जिस तरह दुष्कर्म के आरोपियों पर गृहमंत्री ने कार्रवाई की उनके कार्य शैली और उनके अंदाज में मुझे दीवाना बना दिया है। युवक ने नरोत्तम मिश्रा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वो मेरे लिए भगवान तुल्य हैं। युवक ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा मेरे रोम-रोम में बसे हुए हैं। युवक ने उन्हें अपना मार्गदर्शक और हीरो बताया।


युवक ने टैटू दिखाते हुए कहा कि इन्हीं सब कारणों से मैं उनका टैटू अपने हाथ में बनवाया हूं। युवक ने कहा कि अगर नरोत्तम मिश्रा का आदेश होगा तो मैं भाजपा जॉइन कर उनके बताए रास्ते पर चलूंगा।