Type Here to Get Search Results !

नीमच में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत की राशि के साथ धराया नगर पालिका का सहायक ग्रेड- 3 प्रभारी लेखापाल, बिल पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत




नीमच। शहर में लोकायुक्त की टीम ने दस्तक दी। लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने सोमवार को नीमच नगर पालिका में महेश जैन सहायक ग्रेड 3 प्रभारी लेखापाल को रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस भ्रष्ट अधिकारी ने आवेदक नीलेश नागर से बिल पास कराने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को मिली थी। इस पर निरीक्षक लोकायुक्त बसंत श्रीवास्तव की टीम ने सोमवार को शहर में दस्तक देकर भ्रष्ट अधिकारी को 3600 रूपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया।