थाना सतवास पुलिस ने किया मोबाइल टावर पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
• *रात्री में सुने टावरों पर देते थें चोरी करने की घटना को अंजाम* ।
•*24 बैटरियां कीमती 02 लाख रुपये एवं चार पहिया वाहन कींमती 04 लाख रुपये कुल मश्रुका 06 लाख रुपये का जप्त* ।
23.06.2025 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खिरोदा में लगें मोबाइल टावर पर दिनांक 17.06.2025 से 23.06.2025 के बीच टावर में लगी 24 बैटरियों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया है । रिपोर्ट पर थाना सतवास पर अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 331(4),305(A)BNS 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी.बीरा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । टीम द्वारा पांगरी फाटे पर सघन चैकिंग लगाई गई । दौरान चैकिंग पांगरी फाटे पर एक सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखी जिसमे सवार व्यक्तियों से पूछताछ करते अपना नाम अफजल पिता हन्नू खान उम्र 27 साल निवासी कुलहरदा जिला हरदा एवं साथ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुखराम पिता सदाराम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा हालमुकाम खातेगांव का होना बताया । दौराने वाहन तलाशी उक्त वाहन मे 12 नग बेटरी रखी मिली जिसके बारे मे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बैटरियां ग्राम खिरोदा टावर से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई 24 बैटरियां कुल कीमत 02 लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन कीमती 04 लाख रुपये कुल मश्रुका 06 लाख रुपये का जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार आरपी के नाम* –
1.अफजल पिता हन्नू खान उम्र 27 साल निवासी कुलहरदा जिला हरदा
2.सुखराम पिता सदाराम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा हाल.मुकाम खातेगांव
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सतवास श्री बीडी बीरा,उनि विजय जाट,प्रआर गणेश रावत,आर राजेन्द्र राजपुत,अनिल भाभर,दिव्य राठौर,लोकेन्द्र,सैनिक खुबीराम गुर्जर एवं सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर,सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।