तालाब गहरीकरण कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग
चिडावद सरपंच प्रतिनिधि मंडल ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
देवास। जिले की चिडावद पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया से मुलाकात कर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पंचायत का प्रतिनिधिमंडल जनपद पंचायत सदस्य सुरेंद्रसिंह गौड़ के नेतृत्व में एसपी आफिस पहुंचा था। उनके साथ करीब दस पंचायतों के सरपंच भी साथ मे थे।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए आवेदन में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ अंतर्गत तालाबों की सफाई और गहरीकरण के निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में देवास जिला पंचायत के माध्यम से चिडावद पंचायत क्षेत्र में स्थित तालाब की सफाई और गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था। पिछले दिनों सिंचाई विभाग के इंजीनियर ऋषिराज के निर्देश पर पंचायत द्वारा मजदूरों व जेसीबी मशीन के माध्यम से एक तालाब का गहरीकरण और सफाई का कार्य किया जा रहा था।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि इसी दौरान 3–4 व्यक्ति मौके पर पहुंचे और जेसीबी चालक पर दबाव बनाने लगे कि उन्हें मोरम की आवश्यकता है, इसलिए डंपर उनके स्थान पर डलवाया जाए। ऐसा नहीं करने पर अवैध उत्खनन की झूठी शिकायत कर जेसीबी जब्त कराने की धमकी दी गई। जब चालक ने उनके यहां मोरम डालने से मना किया तो वे खुद को पत्रकार बताकर धमकाने लगे। जेसीबी चालक द्वारा जब सरपंच प्रतिनिधि कमल चंद्रवंशी से फोन पर बात कराई गई तो उन्हें भी धमकाया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में बाधा डालने वालों को रोका जा सके और पंचायत के विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सकें।
जनपद पंचायत के सदस्य सुरेंद्रसिंह गौड़ ने बताया कि एडिशनल एसपी श्री भदौरिया ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।