पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार, उज्जैन थाना क्षेत्र में सक्रिय ऐसे असामाजिक तत्वों/अपराधियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जिन पर पूर्व में भी बार-बार आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं एवं जिनके विरुद्ध लगातार पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी उनकी आपराधिक गतिविधियाँ बंद नहीं हुई हैं।
उक्त परिप्रेक्ष्य में, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेशानुसार ऐसे लगातार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध *जिला बदर* की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। संबंधित अपराधियों के नाम एवं विवरण आगामी जिला बदर प्रक्रिया हेतु प्रस्तावित कर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं।
*प्रस्तावित अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं:*
01. भुरू उर्फ भुरालाल पिता रामलाल जाति भील उम्र 29 साल नि० ग्राम रूनिजा
02. दिनेश पिता मांगीलाल उर्फ मांगू चौहान उम्र 22 साल नि० महिदपुररोड
03. बंटी पिता संतोष सिघाड जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम रूनिजा
04. अफसर पिता कुदरत पटेल उम्र 30 साल नि० गढ मोहल्ला, कायथा
05. शाहरुख उर्फ कांचा पिता शाबीर मंसूरी उम्र 29 साल निवासी कसाई मोहल्ला नागदा जिला उज्जैन
06. अंकित पिता सुनिल पारोचे उम्र 30 साल निवासी अन्नपूर्णा नगर नानाखेड़ा उज्जैन
07. आनंद गोमे पिता दयाराम गोमे उम्र 32 साल निवासी 93/11 माताजी मंदिर के पास किशनपुरा उज्जैन
08. अमित सोलंकी पिता राकेश सोलंकी उम्र 25 साल निवासी 829 इन्द्रपुरी, सेठीनगर उज्जैन
09. विनोद पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी गुराडिया गुर्जर थाना माकोड़न जिला उज्जैन
10. चुन्नू उर्फ नासिर पिता सादिक लाला उम्र 36 साल निवासी जूनाशहर खाचरोद जिला उज्जैन
यह कार्रवाई आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण हेतु की जा रही है।